नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने दिसम्बर 1984 में अपनी स्थापना के बाद से आतंकवाद का मुकाबला करने में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 51 विशेष एक्शन ग्रुप को ‘यूनिट प्रशंसा’ से सम्मानित किया।
थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज आतंकवाद का मुकाबला करने में समूह की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डों के 51 विशेष एक्शन ग्रुप को ’यूनिट प्रशंसा’ प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर जनरल नरवणे ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की क्षमताओं और व्यावसायिकता के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस समूह में 100 प्रतिशत गार्ड भारतीय सेना का हिस्सा हैं जिन्होंने खुद को एक विशिष्ट काउंटर टेरेरिस्ट फोर्स के रूप में स्थापित किया है।राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने अब तक तीन अशोक चक्रों सहित कई गैलेंट्री अवार्ड्स अर्जित किए हैं।
एनएसजी के विभिन्न अभियानों में सबसे उल्लेखनीय ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो था, जिसके दौरान एनएसजी कमांडो ने नवम्बर, 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान आठ आतंकवादियों का सफाया कर दिया था। कमांडो ने इस ऑपरेशन के दौरान ताज होटल में फंसे कई विदेशी नागरिकों सहित 600 से अधिक बंधकों को मुक्त भी कराया था। दिसम्बर,1984 में अपनी स्थापना के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 51 विशेष एक्शन ग्रुप ने आतंकवादी संगठनों के बीच दुनिया के सबसे प्रसिद्ध काउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान बनाई है।