सुरक्षा बढ़ाई गई एनएसए अजीत डोभाल की
नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के आफिस की वीडियो रेकी किए जाने की बात सामने आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डोभाल 2016 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के निशाने पर हैं।
बीते 6 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके से गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक ने जांच एजेंसियों की पूछताछ के दौरान डोभाल के आफिस की वीडियो रेकी करने की बात बताई। मलिक ने बताया कि उसने श्रीनगर से दिल्ली आकर डोभाल के आफिस की वीडियो रेकी की और उसके बाद वीडियो को पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के पास ह्वाट्सऐप के जरिए भेज दिया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो रेकी की बात सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि आतंकी ने पिछले वर्ष यह रेकी की थी। इसके साथ ही मलिक ने डोभाल के ऑफिस और श्रीनगर के अन्य इलाकों का वीडियो पाकिस्तान में मौजूद अपने आकाओं को भेजा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।