नेपाल : एनसीपी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक 10 जुलाई तक फिर स्थगित
नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक अब 10 जुलाई सुबह 11 बजे तक फिर स्थगित कर दी गई है। प्रधानमंत्री ओली के मीडिया सलाहकार सूर्या थापा ने यह जानकारी दी है। इससे पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी, लेकिन पार्टी अधिकारियों के चर्चा करने के लिए अधिक समय की मांग के कारण इसे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
दरअसल इस बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की किस्मत पर निर्णय होना था। सोमवार को पुष्प कमल दहल और ओली के बीच हुई बातचीत में एक बार फिर आम सहमति नहीं बन पाई थी।
उल्लेखनीय है कि पुष्प कमल दहल प्रचंड और अन्य नोताओं ने ओली को विभिन्न निर्णयों में असफल बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर दी थी। साथ ही उनके भारत के खिलाफ उस बयान की भी निंदा हो रही थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत उनके खिलाफ साजिश में शामिल है।