कर्नाटक , 03 अक्टूबर (हि.स.)। गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक सरकार अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एनआरसी की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ऐसा राज्य है जहां सीमा पार से बहुत सारे लोग आकर बस गए हैं। इसलिए सभी जानकारी एकत्र की जा रही है और केंद्रीय गृह मंत्री के साथ चर्चा के बाद हम आगे बढ़ेंगे।
बुधवार को बोम्मई ने हावेरी में संवाददाताओं से कहा था कि एनआरसी को लागू करने को लेकर दो बैठकें हुईं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कानून का अध्ययन करने के लिए कहा है। बेंगलुरु और अन्य बड़े शहरों में विदेशी लोग आए हैं जो अपराध में लिप्त हैं और उनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने दावा किया कि हजारों बांग्लादेशी प्रवासी अवैध रूप से बेंगलुरु में बस गए हैं।