अब दिल्ली-एनसीआर में भी होगा 2400 रुपये में कोरोना टेस्ट

0

अमित शाह ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर की समीक्षा बैठक



नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर के शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में शाह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन.श्रीवास्तव और एनसीआर जिलों के डीएम व डीसी मौजूद थे। शाह ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में एनसीआर बतौर एक यूनिट होकर लड़ेगा न कि अलग-अलग जिले या अलग-अलग राज्य के रूप में। साथ ही, दिल्ली की तरह ही अब एनसीआर में 2400 रुपये में कोरोना का टेस्ट किया जाएगा।
अभी तक यह टेस्ट 4500 रुपये में होता था। बैठक में फैसला किया गया कि जल्द ही एनसीआर के जिलों में भी कोरोना वायरस आरटीपीसीआर टेस्टिंग अस्पतालों में 2400 रुपये किए जाएंगे। साथ ही, शाह ने यह भी कहा कि कोरोना के इलाज के लिए सुविधाएं जुटाने के मद्देनजर दिल्ली और एनसीआर को एक मानकर चलें। टेस्टिंग और इलाज की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आपस में एक-दूसरे से संवाद करें। एनसीआर के जिलों में जल्द ही एंटीजेंट पद्वति के जरिए भी कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत होगी। इस प्रक्रिया में टेस्ट रिजल्ट आधे घंटे में आता है। एनसीआर के तहत हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद तथा राजस्थान का अलवर जिला मुख्य है। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में दिल्ली एवं एनसीआर जिलों में लोगों के आवागमन पर भी चर्चा की गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *