पटना, 22 फरवरी (हि.स.)। बिहार के जमुई और झारखंड के गिरिडीह जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस के लिए चुनौती बने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव सिद्धू कोड़ा को बिहार एसटीएफ ने झारखंड पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक अन्य सहयोगी सुशील हेम्ब्रम को भी पकड़ा गया है। कोड़ा के पास से एक एके 47 राइफल, एक इंसास राइफल और कारतूस बरामद किये गये हैं। सिद्धू कोड़ा पर एक लाख रुपये का इनाम है। वह महुलिया टांड़ और झाझा जीआरपी हमले का मुख्य आरोपी है।
जानकारी के मुताबिक बिहार एसटीएफ की टीम ने दुर्दांत नक्सली सिद्धू कोड़ा को शुक्रवार की देर रात नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया। जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई है। बिहार एसटीएफ की टीम ने जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के छिड़पत्थर गांव से सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार किया है। उसके साथ पकड़ा गया नक्सली सुशील हेम्ब्रम है। वह सिद्धु कोड़ा का सहयोगी है। सिद्धू कोड़ा जमुई जिले के चकाई के निहालडीह का का रहने वाला है।
बिहार-झारखंड की सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था सिद्धू का दस्ता
स्पेशल एरिया कमिटी के सचिव सिद्धू कोड़ा और रीजनल कमांडर पिंटू राणा का दस्ता इन दिनों जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के तेलंगा, मंझलाडीह, गुरूड़बाद, बरामोरिया, बोंगी, पोझा के जंगली इलाके में सक्रिय है। इसके अलावा वो गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा, चेरुआडीह, गुनियाथर, डुमरबकी, हरकुंड और कारीझाल के पहाड़ी और जंगली इलाकों में सक्रिय है।
स्पेशल एरिया कमिटी के सचिव सिद्धू कोड़ा और रीजनल कमांडर पिंटू राणा का दस्ता इन दिनों जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के तेलंगा, मंझलाडीह, गुरूड़बाद, बरामोरिया, बोंगी, पोझा के जंगली इलाके में सक्रिय है। इसके अलावा वो गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा, चेरुआडीह, गुनियाथर, डुमरबकी, हरकुंड और कारीझाल के पहाड़ी और जंगली इलाकों में सक्रिय है।
इन वारदातों का आरोपित रहा नक्सली सिद्धू कोड़ा
1.जमुई नवादा सीमा इलाके के महुलिया टांड में पुलिस पर हमला। इसमें 11 जवान शहीद हुए थे और नक्सलियों ने पुलिस के हथियार भी लूट लिये थे।
2. जमुई के सोनो थाना पुलिस बल पर हमला। इसमें 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
3. जमुई जिले की झाझा जीआरपी पर हमला। इसमें कई जवान शहीद हुए और उनके हथियार लूट लिये गये थे।
4. सिद्धू कोड़ा खैरा इलाके के लखारी में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था। इस घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट हीरा कुमार झा शहीद हो गए थे।
5. सिद्धू कोड़ा खैरा प्रखंड कार्यालय को विस्फोट का भी आरोपित है।
1.जमुई नवादा सीमा इलाके के महुलिया टांड में पुलिस पर हमला। इसमें 11 जवान शहीद हुए थे और नक्सलियों ने पुलिस के हथियार भी लूट लिये थे।
2. जमुई के सोनो थाना पुलिस बल पर हमला। इसमें 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
3. जमुई जिले की झाझा जीआरपी पर हमला। इसमें कई जवान शहीद हुए और उनके हथियार लूट लिये गये थे।
4. सिद्धू कोड़ा खैरा इलाके के लखारी में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था। इस घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट हीरा कुमार झा शहीद हो गए थे।
5. सिद्धू कोड़ा खैरा प्रखंड कार्यालय को विस्फोट का भी आरोपित है।