लखनऊ, 19 नवम्बर (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने रणदीप भाटी और कुलवीर भाटी गैंग के कुख्यात अपराधी प्रमोद उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक कार बरामद की है।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ राजकुमार ने मंगलवार को बताया कि संगठित अपराधी एवं विभिन्न गैंगों से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में नोएडा की टीम ने ग्राम रणदीप भाटी एवं कुलवीर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य प्रमोद उर्फ पिन्टू को दादरी के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वह रणदीप और कुलवीर भाटी का छोटा-मोटा काम देखता था। 2011 में उसे विशाल भारत ट्रान्सपोर्ट कम्पनी का प्रोपराईटर का काम देखने के लिए कहा और इस कम्पनी का ‘प्रोपराईटर’ उसे बना दिया गया। इस कम्पनी की अपनी व उसके नाम लगभग दो दर्जन व अन्य वाहन ट्रके फाईनेस कराई गयी हैं। और विभिन्न कम्पनियों एवं अन्य कार्यो में अमित कसाना, रणदीप भाटी के द्वारा अनुचित प्रभाव, उद्यापन से ट्रान्सपोर्ट का काम लिया जाना बताया है। इसके बदले में जो आर्थिक लाभ प्राप्त होता है उसको आपस में बांट लेते हैं। एसपी ने बताया कि प्रमोद कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दादरी थाना में मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।