कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी,24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश

0

टी एस सिंहदेव पर मीडिया में खुलकर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने का मामला



रायपुर, 28 जुलाई (हि.स.)।प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री टी एस सिंहदेव पर मीडिया में खुलकर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देर शाम नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में आरोप लगाए जाने के पीछे का आधार पेश करने कहा गया है। साथ ही 24 घंटे के भीतर उन्हें स्पष्टीकरण देने कहा गया है।पिछले 2 दिनों से इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में हंगामा मचा हुआ है।विधान सभा में भी इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष में ही गतिरोध बना हुआ है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रवि घोष की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 24 जुलाई की घटना के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री टी एस सिंहदेव पर मीडिया में आरोप लगाए गए हैं। प्रिंट मीडिया में टी एस सिंह देव महाराजा है मेरी हत्या करवा सकते हैं , यह कहा गया। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुर्सी पाने के लिए टी एस सिंहदेव 4 -5 विधायकों की हत्या कर सकते हैं -इस तरह की खबर प्रसारित हुई। प्रभारी महामंत्री ने बृहस्पत सिंह से पूछा है कि आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से मीडिया के माध्यम से यह आरोप लगाया गया है इसका आधार क्या है। किन तथ्यों के आधार पर यह आरोप लगाए गए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *