डिजिटल ट्रांजेक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज लेने की योजना नहीं: पेटीएम
नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने मीडिया में चल रही उस खबर का खंडन किया है, जिसमें मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) का बोझ यूजर्स पर डालने की बात कही गई थी। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि वह डिजिटल ट्रांजेक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
पेटीएम ने एक अंग्रेजी अखबार की खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट कर कहा है कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड का पेटीएम ऐप, पेमेंट गेटवे अपने कस्टमर्स से कार्ड्स, यूपीआई, नेट बैंकिंग और वॉलेट सहित किसी भी तरह के पेमेंट मेथड पर कोई चार्ज या फीस नहीं लेते हैं। साथ ही कंपनी ने भी स्प्ष्ट किया है कि पेटीएम कस्टमर्स इस प्लेटफॉर्म का बिना किसी शुल्क के पहले की तरह ही सारी सेवाओं का इस्तेमाल करते रहेंगे।
भविष्य में भी कोई चार्ज लेने का इरादा नहीं
मीडिया में खबर आई थी कि पेटीएम एमडीआर का बोझ अपने ग्राहकों से वसूलेगी। पेटीएम क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट पर एक फीसदी, डेबिट कार्ड्स से पेमेंट पर 0.9 फीसदी और नेट बैंकिंग तथा यूपीआई आधारित मेथड्स से पेमेंट पर 12 से 15 रुपये चार्ज करेगी। इसी खबर पर पेटीएम ने कहा कि हम फिर से अपने कस्टमर्स को बताना चाहते हैं किसी भी सूरत और भविष्य में इस तरह का चार्ज वसूलने की कोई योजना नहीं है।