आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस हुआ उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टी.पी. सिंह ने मंगलवार को यहां केंद्रीय अस्पताल में उन्नत बेस किचन और नवीनीकृत डायलिसिस यूनिट सहित कई आधुनिक सेवाओं का उदघाटन किया।
इस मौके पर महाप्रबंधक सिंह ने उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल द्वारा मुहैया करायी जा रही आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह अस्पताल रोगियों के लिए बहुत मददगार साबित होगा। सिंह ने रोगियों की सेवा में निष्ठा के साथ काम करने वाले रेलवे के चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं।
महाप्रबंधक ने उन्नत और आधुनिक बेस किचन, नवीनीकृत 10 बिस्तरों वाली डायलिसिस यूनिट, कमेटी रूम और रेडियोलॉजी विभाग में इलेक्ट्रोग्राफी मशीन का उदघाटन किया। उन्होंने फिजियोथैरेपी, ई.टी.पी., नेत्र ओ.पी.डी., आपातकालीन विभाग, बाल रोग विभाग, नए केबिन, मेडिकल स्टोर तथा रेडियोलॉजी विभाग का भी निरीक्षण किया।
केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एम. बी. शंखवार ने अस्पताल में मौजूद उन्नत सुविधाओं के संबंध में एक विस्तृत प्रजेन्टेशन दिया। उन्होंने अस्पताल की भावी योजनाओं के बारे में भी बताया।
महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे की अपर महाप्रबंधक अर्चना जोशी तथा प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, प्रमुख वित्त सलाहकार एवं प्रशासनिक अधिकारी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सहित उत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एम. बी. शंखवार, मुख्य नेत्र सर्जन डॉ. ओ.पी. आनंद और मुख्य विशेषज्ञ डॉ. एस.सी. खोरवाल उपस्थित थे।