एनडीएमसी ने झुग्गी-झोपड़ियों में ड्रोन से किया संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव
नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने मंगलवार को पश्चिम विहार में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। एनडीएमसी के चिकित्सा सहायता एंव जन-स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष विनीत वोहरा ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पश्चिम विहार की विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों में ड्रोन से संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव करवाया।
वोहरा ने बताया कि ड्रोन के इस्तेमाल से कम अवधि में व्यापक क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। ड्रोन के प्रयोग से क्षेत्र के कर्मचारियों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकता है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी कार्य कर रहा है।