बदले गए उत्तर कोरिया के विदेशमंत्री, फिर शुरु होगी अमेरिका के साथ ठप परमाणु वार्ता !

0

प्योंगयांग, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच ठप पड़ी परमाणु वार्ता के बीच उत्‍तर कोरिया ने नए विदेश मंत्री की नियुक्ति की है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, री योंग-हो की जगह री सोन-ग्वोन को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। हालांकि, इस बात की अधिसूचना पिछले हफ्ते ही जारी कर दी गई थी। इस हफ्ते इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

उत्तर कोरिया के शासक किमजोंग उन ने कहा था कि प्योगयांग अपने रणनीतिक हथियार तब तक बनाता रहेगा, जब तक अमेरिका उनके देश के प्रति विरोधी नीति खत्म नहीं कर देता।

स्थीनीय एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक री सोन पूर्व सेना अधिकारी हैं। वह पीसफुल रियूनीफिकेशन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। साथ ही हाल ही में दक्षिण कोरिया के साथ उच्च स्तरीय वार्ता में भी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि हनोई सम्मेलन में ट्रंप और उन के बीच विफल वार्ता के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता रद्द हो गई। इसके बाद उत्तर कोरिया ने बहुत ही कम समय में कम दूरी की मिसाइलों के कई परीक्षण किए हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत इस तरह के परीक्षण करने के बाद उत्तर कोरिया पर की तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *