उत्तर कोरिया का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर के सफल परीक्षण का दावा

0

सियोल, 30 मार्च (हि.स.)। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को कहा कि एक दिन पहले सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चरों का एक नया सफल परीक्षण किया गया।

उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने पूर्वी तट से दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया ने इसके बाद कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में “अनुचित” तरीके से शुरू की गई रॉकेट प्रक्षेपण की कड़ी में यह सबसे ताजा घटना थी।

उत्तर की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि “सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर” का प्रक्षेपण रणनीतिक और तकनीकी विशेषताओं की जांच करने के उद्देश्य से किया गया था। पिछले अगस्त से इसका कई बार परीक्षण किया गया है।उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन खुद इसके परीक्षण को देख चुके हैं।

नवीनतम परीक्षण में किम की उपस्थिति का उल्लेख नहीं किया है। इस प्रक्षेपण का नेतृत्व सत्तारूढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष री प्योंग चोल ने किया और राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी ने इसका संचालन किया।

री ने परीक्षण के दौरान कहा, “सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर हथियार प्रणाली की तैनाती राष्ट्रीय रक्षा के लिए नए रणनीतिक इरादे को साकार करने में बहुत महत्वपूर्ण काम है।”

उत्तर कोरिया के सैन्य अभ्यास का आयोजन और तीन महीने के ठहराव के बाद इस महीने से मिसाइलों का परीक्षण फिर से शुरू करने के बाद से यह चौथा परीक्षण है। इस कदम से प्योंगयांग के हथियारों के विकास की प्रगति का संकेत मिलता है। जबकि अमेरिका के साथ परमाणु हथियारों को त्याग देने के बारे में उसकी बातचीत सीमित हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *