उत्तर कोरिया ने फिर किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया

0

प्योंकगयांग, 29 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर कोरिया ने उत्तरी जगंग प्रांत से दागकर नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। यह मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी समुद्र तट की ओर गई।

उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने इसे रणनीतिक हथियार के रूप में वर्णित किया है। विशेषज्ञों ने कहा कि यह तरल ईंधन का उपयोग करने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल लगती है जैसा कि इसके नाम वासोंग से पता चलता है।

हालांकि उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक तकनीक की मिसाइल से प्रतिबंधित किया गया है लेकिन इसके बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल टेस्ट कर रहा है। उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल को ‘सामरिक हथियार’ बताते हुए रक्षा क्षमता के लिहाज से बेहद अहम बताया है। इस परीक्षण के साथ ही उत्तर कोरिया का यह इस महीने में तीसरा मिसाइल टेस्ट है। इससे पहले इसी महीने एक क्रूज मिसाइल और ट्रेन से बैलिस्टिक मिसाइल लांच की गई थी।

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है कि जब अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत पाने के लिए वार्ता को लेकर गतिरोध बना हुआ है। हाइपरसोनिक मिसाइल आम मिसाइल से बहुत अधिक तेज और फुर्तीली माना जाता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *