उत्तर कोरिया ने दागी तीन मिसाइलें
प्योंगयांग, 09 मार्च (हि.स.)। उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में सोमवार को तीन कम दूरी वाली मिसाइलें दागी। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि यह प्रोजेक्टाइल उत्तर कोरिया के दक्षिण हाम्गयोंग प्रांत के पूर्वी नगर सोंडोक से दागी गई थीं। दो प्रोजेक्टाइल 20 सेकेंड के गैप पर दागी गई, जबकि तीसरी एक मिनट बाद दागी गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 02 मार्च को इस साल पहली बार अज्ञात प्रोजेक्टाइल दागी थी। साल 2019 में जापान के सागर में प्योंगयांग ने कम दूरी वाली दो प्रोजेक्टाइल दागी थी।