उत्तर कोरिया ने दागी छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल
प्योंगयांग, 15 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर में छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दोनों मिसाइलें जापान के पास लेकिन ईईजेड के बाहर गिरीं।
दक्षिण कोरियाई सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि मध्य उत्तर कोरिया में एक स्थान से दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलें बुधवार दोपहर को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर समुद्र की ओर गईं। दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी उत्तर कोरियाई प्रक्षेपणों को लेकर विश्लेषण कर रहे हैं।
जापान के तटरक्षक बल ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों मिसाइलें जापान और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच समुद्र में गिरीं हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी जहाज या विमान को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले सोमवार को भी क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया था जो लगभग 1,500 किलोमीटर (930 मील) की उड़ान भरने में सक्षम है।