पूर्वोत्तर के छात्रों से हॉस्टल खाली कराने का मामला सुलझा: जितेंद्र सिंह

0

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रावास परिसर में रहने वाले पूर्वोत्तर के छात्रों का हॉस्टल खाली करने का नोटिस वाला मामला सुलझा लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय में रहने वाले पूर्वोत्तर के छात्र कृपया ध्यान दें, पिछली रात को हुई घटना के बाद कुछ छात्रों को हॉस्टल खाली करने का नोटिस दिया गया था उसे अब सुलझा लिया गया है। आप हॉस्टलों या जहां सुविधाजनक और सुरक्षित महसूस करें वहां ठहरना जारी रख सकते हैं। इस मामले में दिल्ली विश्व विद्यालय के कुलपति  से बात कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के छात्र हाउस फॉर वुमन में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे।हॉस्टल प्रशासन ने उन्हें 31 मई तक हॉस्टल खाली करने के लिए नोटिस भेजा था। उन्हें साथ में यह भी निर्देश दिया गया कि मेस का अनुबंध समाप्त हो रहा है ऐसे में वे 15 मई तक ही हॉस्टल को खाली कर दें।   25 मार्च को लगाए गए कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *