झारखंड विस चुनाव : दूसरे चरण की 20 सीटों के लिए नामांकन शुरू

0

 नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। मतदान 7 दिसंबर को 



रांची, 11 नवम्बर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव दूसरे चरण की 20 सीटों के लिए नामांकन सोमवार 11 नवंबर से शुरू हो गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। मतदान 7 दिसंबर को है। पहले चरण की तरह ही दूसरा चरण भी नक्सल प्रभावित इलाका है। यह क्षेत्र भाजपा और झामुमो का मजबूत गढ़ माना जाता है।
नामांकन के लिए निर्वाचन कार्यालय में उम्मीदवार के साथ सिर्फ पांच लोग ही प्रवेश कर पाएंगे। शेष समर्थकों को कैंपस के बाहर रहना होगा। विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र का शुल्क सामान्य जाति के उम्मीदवाराें के लिए 10 हजार रुपए है। वहीं एससी, एसटी की आरक्षित सीटाें के लिए पांच हजार रुपए देने होंगे। नामांकन पत्र खरीदते समय ही राशि जमा करनी होगी। नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जहां नामांकन होना है उन कार्यालयों के बाहर बेरिकेडिंग की गई है। साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालाें पर प्रशासन की विशेष नजर है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी आज ही किया जायेगा।
दूसरे चरण की ये हैं सीटें
झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में प्रदेश की बहराघोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा सीटें शामिल हैं। दूसरे चरण में कोल्हान की 13 विधानसभा सीटें, रांची जिले की दो सीटें तमाड़ और मांडर, खूंटी जिले की दो सीटें खूंटी और तोरपा के अलावा सिमडेगा,  कोलेबिरा और गुमला की सिसई विधानसभा सीट भी शामिल हैं।
दूसरा चरणः  20 सीटें
नोटिफिकेशनः  11 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 18 नवंबर
स्क्रूटनीः 19 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीखः 21 नवंबर
मतदान की तारीखः 7 दिसंबर

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *