मीडिया कर्मियों को दिल्ली-नोएडा आवागमन में नहीं होगी परेशानी

0

केवल दिखाना होगा अपना मूल परिचय पत्र -गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश 



गाजियाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के मद्देनज़र जिला प्रशासन के आदेश पर आज सुबह बार्डर इलाके सील किए जाने से आवश्यक सेवाओें के साथ मीडियाकर्मियों को भी गाजियाबाद पुलिस की बदसलूकी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन देर शाम को गाजियाबाद जिला प्रशासन से मीडियाकर्मियों के लिये अच्छी खबर आयी। बुधवार से पुलिस उन्हें नोएडा-दिल्ली जाने से नहीं रोकेगी। इसके लिए उनके पास संस्थान का उनका अधिकृत परिचय पत्र होना जरूरी है। इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय में मंगलवार की देर शाम इसको लेकर आदेश जारी कर दिया।

मंगलवार को गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली -यूपी बार्डर सील कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने एनएच 9 और अन्य स्थानों पर नाकाबंदी कर दी थी और लोगों को रोक दिया था । इतना ही नहीं पुलिस ने मीडिया कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की थी और दिल्ली के साथ साथ उन्हें नोएडा तक के कार्यालयों पर नहीं जाने दिया था। पुलिस द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद मीडिया के लोगों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से इसकी शिकायत की। हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के मीडियाकर्मियों ने भी प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय पर ट्वीट करके इस स्थिति से अवगत कराया था। साथ ही केंद्रीय गृह सचिव से भी इसको लेकर बात की थी । इसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने इसको लेकर देर शाम आदेश जारी किया।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन करने वाले व्यक्तियों से संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों को अब केवल अपना अधिकृत परिचय पत्र दिखाना होगा। इसे मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें आवागमन में छूट होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *