नोएडा, 08 जून (हि.स.)। पूरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है। बच्चों व बुजुर्गों के कोरोना से अधिक खतरा होने की बाद डॉक्टरों तथा शोधकर्ताओं ने बताई है। कई तरह के दिशा निर्देश देकर उनको बचने की सलाह दी है लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में 94 वर्ष के एक बुजुर्ग ने कोरोना को हराकर जिला गौतमबुद्ध नगर के सबसे अधिक उम्र के कोरोना वॉरियर बने हैं। रविवार की देर रात उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को बताया कि एक जून को 94 वर्षीय ए.ए.एम गुलजार देहलवी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उनकी हालत काफी खराब थी। उनको सांस लेने में उस वक्त समस्या हो रही थी। ए.ए.एम गुलजार देहलवी के इलाज के लिए डॉक्टरों व नर्सों की एक टीम गठित की गई को लगातार उनका इलाज कर रहे थे। उस वक्त उनकी हालत इतनी खराब थी कि खाने पीने के लिए पाइप की आवश्यकता पड़ती थी। जिला अधिकारी ने बताया कि तीन दिन बाद स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें आइसोलेशन के सामान्य वार्ड में शिफ्ट गया। शनिवार की रात रिपोर्ट आ गई थी , रिपोर्ट निगेटिव थी। रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
पद्मश्री से है सम्मानित
94 वर्षीय ए.ए.एम गुलजार देहलवी का पूरा नाम आनंद मोहन जुत्शी गुलजार देहलवी हैं। वे नोएडा के सेक्टर-26 में रहते हैं। उर्दू शायरी और साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से नवाजा गया। 2009 में उन्हें ‘मीर तकी मीर’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।