नोएडा में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, पांच नये मरीज मिले, अब तक 23 संक्रमित
नोएडा, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने से प्रशासन और लाेगों की चिंताएं बढ़ रही हैं। जिले अब तक नाेवल कोरोना (कोविड19) के 23 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इन सभी संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने शनिवार को बताया कि नोएडा सेक्टर 44 में एक, सेक्टर 37 में एक, अच्छेजा स्थित महक रेजीडेंसी में दो और सेक्टर 128 स्थित जेपी विश टाउन में एक रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 30 मार्च तक अस्थाई रूप से सील करने का आदेश दिया गया है। इस अवधि में उसके आसपास संबंधित क्षेत्र में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार रहने वाले समस्त व्यक्तियों को अपने आवासीय परिसर में रहने के आदेश दिये गये हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
डॉ. भार्गव ने बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर में अब तक 23 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से चार ठीक हो चुके हैं। इन लोगों के सैंपल पिछले हफ्ते लिए गए गए थे और रिपोर्ट शनिवार को आयी है। उन्होंने बताया कि सील किए गए परिसर में आने जाने वाले वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोविड19 के मामलों में गौतमबुद्धनगर जिला सबसे ऊपर है। पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 50 है। सिर्फ गौतमबुद्धनगर में 23 मामले आए हैं।