तेहरान, 08 जनवरी (हि.स.)। ईरान ने अमेरिका से बदला लेने के लिए इराक में अमेरिका के सैन्य अड्डों पर हमला किया है, जिसके बाद भारत समेत कई देशों ने ईरान और इराक के हवाई क्षेत्रों का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी जारी की है।
मलेशिया, एशियन एयरलाइंस और सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने विमानों का मार्ग बदल दिया है। भारत ने भी अपने विमानों को ईरान, खाड़ी देशों और इराक के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने के लिए अडवाइजरी जारी की है।
सिंगापुर एयरलाइंस ने सूचना जारी कर कहा कि तेहरान हवाई क्षेत्र से होकर जाने वाले विमानों को डायवर्ट किया जा रहा है। ईरान के अमेरिका के एयरबेस पर हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये कदम उठाया गया है। ताइवान की चाइना और ईवा एयरलाइंस ने भी अपना रूट बदल दिया है। मलेशिया की हवाई कंपनियों ने भी विमान के रूट बदलने की पुष्टि की है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने इराक की स्थिति को देखते हुए अपने नागरिकों को अगले आदेश तक इराक की यात्रा ना करने और सतर्क रहने का आदेश दिया है।