फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 17 दिनों में 10 रुपये मंहगा हुआ डीजल
नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 17वें दिन भी इजाफा किया गया है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रलि लीटर तक की बढ़ोतरी की । इस बढ़ोतरी के साथ ही पिछले 17 दिनों में पेट्रोल जहां 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं, डीजल की कीमत भी 10.00 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 79.76 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.54 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 77.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.04 रुपये ,जबकि डीजल की कीमत 77.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 81.45 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
डीजल 17 दिनों में 10 रुपये हुआ महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादातर दिन नरमी का रूख रहा है, लेकिन घरेलू बाजार में तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। फिलहाल इंडियन बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। लेकिन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कटौती नहीं होने से 17 दिनों में डीजल 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।