सिख विरोधी दंगा : सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार को नहीं दी जमानत

0

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। 1984 सिख विरोधी दंगा के लिए उम्रकैद की सजा काट रहे सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत देने से मना कर दिया। कोर्ट ने एम्स के मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया है। मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट तय करेगी कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना जरूरी है या नहीं। अदालत ने यह भी कहा है कि सज्जन कुमार को एम्स में 5 फरवरी को साढ़े दस बजे तक डॉक्टर्स पैनल के सामने लाया जाए। स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट हफ्ते भर में कोर्ट में पेश की जाए।

सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार के वकील विकास सिंह ने कहा कि सज्जन कुमार का वजन 67 से 53 किलो हो गया है। इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार कपूर ने एम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि 10 दिसम्बर को आठ डॉक्टरों की टीम ने जांच की। सभी अंग सही काम कर रहे हैं। सिर्फ रक्तचाप बढ़ा हुआ है। कोई असामान्य परेशानी नहीं है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे ने कहा कि चेकअप के लिए उनको एम्स भेज सकते हैं?

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि एम्स के ही एक्सपर्ट्स ने रिपोर्ट दी है और तीन महीने के अंतराल पर जांच की सिफारिश भी की है। चीफ जस्टिस ने पूछा कि उम्र कितनी है सज्जन कुमार की? विकास सिंह ने बताया, 75 साल। इस पर वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि आज उनकी उम्र ज़्यादा है, लेकिन उनके क्षेत्र में कई लोगों की हत्या की गई थी।
पिछली 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार की जमानत यचिका पर होली की छुट्टियों के बाद सुनवाई करने का आदेश दिया था।उसी रोज सज्जन कुमार की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने सीलबंद मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी। विकास सिंह ने कहा कि सज्जन कुमार का वजन 13 किलो कम हुआ है। उसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका पर होली की छुट्टियों के बाद सुनवाई करने का आदेश दिया था।

06 नवम्बर, 2019 को कोर्ट ने सज्जन कुमार की मेडिकल रिपोर्ट तलब की थी। विकास सिंह ने कहा था कि सज्जन कुमार की तबियत खराब है, इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। इसके बाद कोर्ट ने एम्स अस्पताल से सज्जन कुमार की मेडिकल रिपोर्ट तलब की थी। 04 नवंबर, 2019 को कोर्ट ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। सज्जन कुमार की ओर से वकील शेखर नफड़े ने तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच से जमानत अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी। जस्टिस गोगोई ने कहा कि वे देखेंगे।

सिख विरोधी दंगे के एक मामले में उम्रकैद की सजा:

05 अगस्त, 2019 को  सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ऐसे मामले में जमानत नहीं दे सकते। साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सज्जन कुमार की अपील पर भी तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *