वित मंत्रालय ने कहा, किसी भी केंद्रीय कर्मचारी की नहीं कटेगी सैलरी
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार के किसी भी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं होने जा रही है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह स्पष्ट किया है कि मीडिया के कुछ सेक्शंस में इसके बारे में चल रही खबरें महज अफवाह और झूठी हैं।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा कि इस तरह की खबरों का कोई आधार नहीं है। सरकार किसी भी श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारी के मौजूदा वेतन में किसी तरह की कटौती के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि किसी भी केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी नहीं कटेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से ये अफवाह फैल रही थी कि कोविड-19 की महामारी की वजह से सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर सकती है। वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह साफ कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी कटौती के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है, क्योंकि मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्ट झठी झूठी हैं, जिनका कोई आधार नहीं