तेल कंपनियों ने दी राहत, पेट्रोल-डीजल के भाव में जारी तेजी थमी
नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देशव्यापी विरोध का असर मंगलवार को देखने मिला। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद फिर तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, लगातार तीन हफ्तों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एक दिन और तेल कंपिनयों ने कीमतें नहीं बढ़ाई थी।
गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने इस महीने लगातार 21 दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद रविवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। लेकिन, एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर बढ़ोतरी की गई थी। इसको लेकर देशभर में मुख्य विपक्षी दल ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया था।
इंडियन आॉयल की वेबसाइट के अनुसार चारों महानगारों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 80.53 रुपये, 75.64 रुपये, 78.83 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
इसके अलावा राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का भाव 81.08 रुपये और डीज़ल 72.59 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 78.64 रुपये, जबकि डीजल 72.77 रुपये लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले 23 दिनों में डीजल की कीमत में 11.23 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल के दाम में भी 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।