देश में कोई ईधन संकट नहीं, पर्याप्‍त पेट्रोल-डीजल व एलपीजी : आईओसी चेयरमैन

0

नई दिल्‍ली, 29 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी को लेकर 21 दिनों की देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान एलपीजी (रसोई गैस) की पैनिक बाइंग की खबरों के बीच इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने शनिवार को कहा है कि भारत में ईंधन का कोई संकट नहीं है।
आईओसीएल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि भारत में ईंधन की कोई कमी नहीं है। देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास इतनी मात्रा में घरेलू गैस यानी एलपीजी का स्टॉक है कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी बना रहेगा।
संजीव सिंह ने कहा कि हमारे पास पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का इतना स्टॉक उपलब्ध है कि पूरे अप्रैल प्रत्येक ग्राहकों को आपूर्ति के बाद भी यह खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ग्राहकों को एलपीजी की पैनिक बाइंग करने की जरूरत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि हम खाली सिलेंडरों को सौ फीसदी रिफिल कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे एलपीजी बॉटलिंग प्लांट 130 फीसदी क्षमता के साथ में काम कर रहे हैं। साथ ही सभी बल्क स्टोरेज प्‍वाइंट, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप, पेट्रोल पंप्स सामान्य तरीके से कार्य कर रहे हैं। आईओसी चेयरमैन ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद से एलपीजी की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं एलपीजी सिलेंडर की मांग में 200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *