सेवानिवृत्ति की आयु कम करने पर विचार नहीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

0

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु कम करने संबंधी अटकलबाजियों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में किसी भी स्तर पर कभी भी सेवानिवृत्ति की आयु कम करने पर विचार नहींं किया गया। यह बात समय-समय पर साफ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, समय-समय पर इस तरह की शरारतपूर्ण बातें प्रचारित की जाती हैं।

डॉ. सिंह ने रविवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर एक चार्ट साझा करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई से जुड़े भत्ते के भुगतान को रोकने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि काग्रेंस सहित कई गैर भाजपा राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के वेतन को या तो टाल दिया है अथवा कटौती की है। उन्होंने कहा कि इस चार्ट में कांग्रेस व अन्य दलों की राज्य सरकारों द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन को टालने अथवा कटौती का ब्यौरा है, जिससे साफ है कि कांग्रेस के आरोप पाखंड से भरे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन और दे रही है। साथ ही कोरोना वायरस महामारी के दौर में भी अवकाश प्राप्त कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने विपक्षी दल को सलाह दी कि वह केंद्र सरकार की आलोचना करने से पहले खुद की और अन्य विपक्षी दलों की सरकारों के फैसलों पर गौर करें। इन राज्य सरकारों ने महामारी को आधार बनाते हुए या तो अपने कर्मचारियों के वेतन को टाल दिया है अथवा उसमें कटौती की है। डॉ सिंह द्वारा पोस्ट किए गए चार्ट के अनुसार, कांग्रेस शासित राजस्थान ने अधिकारी वर्ग के कर्मचारियों का आधा वेतन आगे भुगतान के लिए टाल दिया गया है। जबकि, निचले स्तर के कर्मचारियों का तीस प्रतिशत वेतन टाला गया है। इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-राक्रांपा सरकार ने ‘ए’ श्रेणी के कर्मचारियों का 50 प्रतिशत और ‘सी’ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन का 25 प्रतिशत टाल दिया है। ओडिशा में बीजू जनता दल सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का आधा वेतन आगे भुगतान के लिए टाल दिया है। आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों का 60 प्रतिशत तथा अन्य कर्मचारियों का आधा वेतन टालने का निर्णय किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *