इस्तीफा नहीं दिया तो स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है भाजपा

0

पार्टी का पहला एजेंडा सोमवार को सरकार का विश्वास मत हासिल करना है। इसके बाद ही स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा।



बेंगलुरु, 27 जुलाई (हि.स.)। यदि विधानसभा के स्पीकर के आर रमेश कुमार स्वेच्छा से पद नहीं छोड़ते हैं तो भाजपा  उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। इस सम्बन्ध में रमेश कुमार को अवगत करा दिया गया है। पार्टी का पहला एजेंडा सोमवार को सरकार का विश्वास मत हासिल करना है। इसके बाद ही स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा।
बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा शुक्रवार को सत्ता में आई और स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कांग्रेस के तीन विधायकों, रमेश जारकीहोली, महेश कुमटल्ली और आर शंकर को अयोग्य करार दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने ​​संकेत दिए हैं कि एक दो दिनों में वह जेडीएस के तीन समेत सभी विधायकों के बारे में भी निर्णय ले लेंगे। बागी विधायकों के इस्तीफे की वजह से कर्नाटक की गठबंधन सरकार गिर गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *