कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल नहीं: देवेगौड़ा

0

उन्हेांंने कहा कि हर कोई जानता है कि राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार कैसे गिर गई थी।



बेलगावी, 02 दिसम्बर (हि.स.)। जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी को कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके नुकसान उठाना पड़ा है। अब किसी कीमत पर कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होगा। अब जेडीएस विपक्ष में बैठगी और वह पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

देवेगौड़ा सोमवार को हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्हेांंने कहा कि हर कोई जानता है कि राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार कैसे गिर गई थी। ऐसे में कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है।
उनका कहना था कि महाराष्ट्र में एक नया प्रयोग हुआ है, जिसमें राकांपा और कांग्रेस ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया है। यदि यह सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करती है तो इसे सफल कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि और विनिर्माण क्षेत्र की उपेक्षा के चलते अर्थव्यवस्था 4.5 फीसद तक गिर गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *