जल्द ही विकराल रूप में दिखेगा चक्रवात ‘निवार’,कल दक्षिण आंध्र प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी

0

नेल्लोर , नवंबर 25 (हि. स) चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के चलते आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। नेल्लोर में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ कर रास्ते में गिरे। जिले में कई तालाब पानी से लबालब भर गए हैं। प्रकाशम जिले के तटवर्ती सीमा पर रात में समंदर 10 मीटर आगे आने की आधिकारिक पुष्टि हुई है । मछुआरों को समुंदर में ना जाने की हिदायत दी गई है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के चलते चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के विकराल रूप धारण करने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि तूफान बुधवार को तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तट से बुधवार मध्यरात्रि के बाद या गुरुवार तड़के टकरा सकता है। विभाग ने कहा कि बुधवार को तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई है।
कल गुरुवार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर, नेल्लोर प्रकाशम, गुंटूर, और कृष्णा जिले के शिक्षण संस्‍थानों में छुट्टी घोषित की गई है। विजयवाड़ा के गणनावरम हवाई अड्डे ने बयान जारी कर कहा कि चक्रवात निवार के कारण हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली और आने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हवाई अड्डे ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जहां एयरलाइंस, राज्य प्रशासन  समन्वय कर रहे हैं।
निवार चक्रवात से दक्षिण आंध्र के जिलों विशेषकर तिरुपति में भारी बारिश हुई है। इस कारण कई इलाकों में जलजमाव देखेने का मिल रहा है। तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
आज देर शाम में भारी बारिश के तुरंत बाद सिंचाई मंत्री अनिल कुमार यादव ने स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिये। हालांकि तूफान की संभावना को देखते हुए लोगों और अधिकारियों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था और हजारों की संख्या में जनता को पुनर्वास केंद्रों पर पहुंचा दिया गया था। इसी क्रम में निवार’ की तीव्रता को देखते हुए कड़पा और चित्तूर जिले के लोगों को सतर्क कर दिया गया है।
आंध्र प्रदेश सचिवालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में राज्य सरकार के आपदा निवारण के प्रबंधन(डिजास्टर मैनेजमेंट कमिश्नर ने कहा है रात 12 घंटे से (बुधवार की रात) या गुरुवार तड़के चक्रवाती तूफान ‘निवार’ विकराल रूप धारण कर तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट से टकराएगा। इस तूफान का असर भारतीय रेल सेवा पर पड़ा है, जिसके चलते दक्षिण रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे ने 6 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *