सीएम नीतीश कुमार का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल

0

पटना, 4 जुलाई (हि.स.)।बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की  भी कोरोना जाँच  के लिए सैंपल ले जाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जुलाई को अवधेश नारायण सिंह के साथ मंच साझा किया था। मुख्यमंत्री के ठीक बगल में विधान परिषद के सभापति मौजूद थे।  अवधेश नारायण सिंह के बगल में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी मौजूद थे। 
सभापति के कोरोना पॉजिटिव होने  के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सैंपल लिया गया है।जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम सीएम हाऊस पहुंची जहां मुख्यमंत्री का सैंपल लिया गया है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी का भी सैंपल लिया गया है। दरअसल इस मामले ने  तब तूल पकड़ा जब विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना सैंपल की जांच की गई और  रिपोर्ट पॉजिटिव आई  । उनके अलावा उनकी पत्नी एवं कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। बताया जाता है कि कुल लोग पॉजिटिव मिले हैं। इधर विधान परिषद के सभापति के कोरोना पॉजिटिव होने  के बाद इसकी  चपेटे में कई राजनेता आ सकते हैं। इसके पहले भी बिहार के कई राजनेता पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह,मंत्री विनोद सिंह,विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर शामिल हैं ।  हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह स्वस्थ्य हो चुके  हैं।
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *