नीतीश की पार्टी जदयू हुई हाइटेक, विस चुनाव से पहले लाइव पोर्टल हुई शुरू

0

पटना,2 सितम्बर(हि स)। बिहार विधान सभा चुनाव के साथ ही जदयू की तरफ से लाइव पोर्टल की शुरुआत की गई है। जदयू कार्यालय में बने कर्पूरी सभागार से इसकी शुरुआत की गई है। इसी एप्प से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। जदयू प्रदेश कार्यालय में बड़ा मीटिंग हॉल बनाया गया है। मुख्यमंत्री भी सितबंर को इसी  हॉल से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। जदयू के लाइव पोर्टल की शुरूआत ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने  बुधवार को की।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की वजह से 6 सितंबर को होने वाली वर्चुअल रैली अब 7 सितंबर को होगी। इसको लेकर सादे समारोह में ही जदयू लाइव पोर्टल का लोकार्पण किया गया। जदयू के पोर्टल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की पूरी जानकारी है। मुख्यमंत्री की यात्राओं और भाषणों का पोर्टल में पूरा संग्रह किया गया है, साथ ही मुख्यमंत्री रहते विदेश यात्रा की भी जानकारी दी गई है। पोर्टल शुरुआत के इस मौके पर सांसद ललन सिंहमंत्री अशोक चौधरी और संजय झा मौजूद रहे। 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *