पटना, 28 जून (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को धारा 370 के समर्थन पर पुनर्विचार करने की उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की सलाह को सिरे से ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि हमारा स्टैंड क्लियर है, अब बताने की जरूरत नहीं है।
इससे पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश का बिना नाम लिए ट्वीट किया था कि हाल के संसदीय चुनाव में जब कश्मीर से संबंधित धारा 370 की समाप्ति और अलगाववाद पर कड़े रुख के लिए जनादेश मिला है, तब इस मुदृदे पर परंपरागत नरम रुख रखने वाले दलों को भी पुनर्विचार करना चाहिए।
विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में हिन्दुस्थान समाचार के प्रतिनिधि ने जब नीतीश कुमार से धारा 370 पर सुशील मोदी के ट्वीट के जरिए पुनर्विचार पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो नीतीश कुमार ने छूटते ही कहा कि हमारा स्टैंड इस पर क्लियर है, अब बताने की जरूरत नहीं है। इतना कहने के साथ उन्होंने लगभग एक घंटे तक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चाय पर चल रही अनौपचारिक वार्ता समाप्त कर दी।
गौरतलब है कि भाजपा का सहयोगी जदयू जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान की धारा 370 से किसी प्रकार के छेड़छाड़ का विरोधी है और इसे यथावत कायम रखने का हिमायती रहा है। इसके साथ राममंदिर निर्माण और कॉमन सिविल कोड पर भी जदयू की भाजपा से अलग राय है। हाल में भी इन मुदृदों पर नीतीश ने अपनी पार्टी के स्टैंड को दोहराया है।