राजग में कोई मतभेद नहींं, विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 200 से अधिक सीटें: नीतीश

0

राज्य परिषद की बैैैैठक में नीतीश कुमार ने पब्लिसिटी के लिए अनाप-शनाप बोलने वालों को लिया आड़े हाथ-अक्बटूर-नवम्बर में होंगे राष्ट्रीय स्तर के सांगठनिक चुनाव, जनवरी-फरवरी में सभी क्षेत्रों में होंगे कार्यकर्ता सम्मेलन



पटना, 20 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कोई मतभेद नहीं है और 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा।

शुक्रवार को यहां रवींद्र भवन में जदयू की राज्य परिषद की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने बयानबाजी करने वाले लोगों को बिना नाम लिये आड़े हाथों लेते हुये कहा कि कुछ लोग अपनी पब्लिसिटी के लिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैंऔर मिलने पर कहते हैं कि क्या करें मेरा यूएसपी यही है। नीतीश कुमार ने कटाक्ष करते हुये कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि वे अपनी पब्लिसिटी के लिये काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी के लोग कभी पब्लिसिटी के लिये काम नहीं करते। हमारे खिलाफ बयान देकर लोग पब्लिसिटी हासिल कर रहे हैं। हमारा तो धर्म बिहार के लोगों की सेवा करना है लेकिन कभी-कभी बयानबाजी पढ़कर हमे हंसी आती है। केवल आधारहीन बातों पर चर्चा होती है। ऐसे लोग मेरे खिलाफ बयान देते रहें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में 206 सीटें मिली थीं, इतनी सीटें क्या किसी को आयीं थीं कभी? इस बार भी हम 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। लोग बिहार में हो रहे कामों को नहीं भूलेंगे। हमने जो कुछ भी हासिल किया है, काम करके हासिल किया है, जुबान चलाकर नहीं। हमने लोगों के लिये काम किया है बिहार के लोग जुबान नहीं चलाते हैं, बल्कि अपना वोट देकर सब फैसला करते हैं।

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बयान देने वाले लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं। उन्हें सब पता है कि क्या होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि बयानबाजी करने वालों का हाल देख लीजिए, चुनाव के बाद क्या हो गया है। विपक्ष पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमारे खिलाफ बयाबाजी करने और होने वाले बयानबाजी से खुशी मिलती है तो उन्हें खुश होने दें। सीएम ने कहा कि उन्हें आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है। गठबंधन में सब ठीक है कहते हुये नीतीश ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं को कहा है कि केवल अपनी बात रखिए। दूसरों के बारे में प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्राइम, करप्शन और कम्यूनिलिज्म से हमारा कोई समझौता नहीं होगा। लोहिया, जेपी, गांधी और अंबेडकर साहब के विचारों पर आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 25 साल से हम लोग निरंतर काम कर रहे हैं। हमने कभी भी मन में भ्रम नहीं रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश स्तर का चुनाव सम्पन्न हो गया है। अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय स्तर का चुनाव होगा। 15 जनवरी के बाद से फरवरी के मध्य तक हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को बधाई दी। उन्होंने पार्टी के नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह को भी बधाई देते हुये कहा कि सिंह एक-एक कार्यकर्ता के साथ संपर्क रखते हैं और सभी प्रकोष्ठ को एक्टिव रखते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *