पटना, 01 जनवरी (हि.स.) । बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य के सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया गया है। कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड ब्योरे के मुताबिक नीतीश कुमार का गायों से प्रेम बढ़ता जा रहा है। इस मामले में वे लालू परिवार के गौ-पालन से समानता रखते नजर आ रहे हैं। ब्योरे के मुताबिक नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार करोड़पति हैं। संपत्ति के मामले में निशांत अपने पिता पर भी भारी हैं।
नीतीश कुमार की नकदी लगातार घट रही है, किंतु पशुधन में इजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री के पास वर्तमान में 12 गायें और छह बछड़े हैं। साल भर पहले दस गायें और उसके एक साल पहले मात्र आठ गायें थीं। इस तरह तीन सालों के दौरान मुख्यमंत्री की चार गायें बढ़ी हैं। ब्योरे के मुताबिक नीतीश कुमार के पास वर्तमान में मात्र 35 हजार 885 रुपये नकद हैं। इसमें लगातार कमी आ रही है। वर्ष 2018 में नकद के रूप में जहां 42 हजार पांच सौ रुपये थे, जो 2019 में घटकर 38 हजार 39 रुपये रह गए थे। इस बार करीब पौने चार हजार रुपये और कम गए। बैंकों में जमा उनके पैसे में भी कमी आई है। अभी तीन अलग-अलग खातों में उनके पास कुल साढ़े 34 हजार रुपये हैं। पिछले साल 40 हजार और वर्ष 2018 में 42 हजार रुपये थे।
पिता नीतीश से ज्यादा धनी हैं बेटे निशांत
नीतीश कुमार से ज्यादा धनवान उनके पुत्र निशांत हैं। हालांकि निशांत के पास नकद मात्र 28 हजार 297 रुपये ही हैं, लेकिन पीपीएफ खाते में 25.43 लाख रुपये जमा हैं। जबकि 78.50 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट भी है। मुख्यमंत्री के पास 11.32 लाख की एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी है। निशांत के पास 6.40 लाख की एक हुंडई कार है। मुख्यमंत्री के पास 98 हजार और निशांत के पास 20.73 लाख के आभूषण हैं। नीतीश के पास 16.53 लाख की चल संपत्ति है और 40 लाख की अचल संपत्ति के रूप में दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट भी है। निशांत की नालंदा के कल्याण बीघा, बख्तियारपुर एवं पटना की अचल संपत्तियों की कीमत एक करोड़, 48 लाख की बताई गई है।