जदयू विधायकों के टूटने का दावा बेबुनियाद : नीतीश कुमार

0

जदयू प्रवक्ताओं ने साधा राजद पर निशानाकहा, पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी एनडीए सरकार



पटना, 30 दिसम्बर (हि.स.) । राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सत्तारूढ़ जदयू के कुल 17 विधायकों के पार्टी से टूटने और उनके राजद के संपर्क में होने का दावा किया है इस दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि यह सब बेबुनियाद है
जदयू के 17 विधायकों के राजद के संपर्क में होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि कोई भी अगर इस तरह के दावे कर रहा है वह सब सब बेबुनियाद है इस दावे में कोई दम नहीं है ऐसी कोई बात नहीं है उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है उधर, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राजद सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है यह बयान तेजस्वी यादव के इशारे पर दिया गया है सत्ता को लेकर तेजस्वी बैचेन हैं एनडीए में कुछ मतभेद हो सकते हैंलेकिन हर कीमत पर सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राजद के नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि उसके झांसे में जदयू आने वाला नहीं है राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि श्याम रजक लोगों को गुमराह कर रहे हैं अरूणाचल प्रदेश को लेकर जदयू भले ही आहत हैलेकिन उनके झांसे में कोई नहीं आने वाला है वह जदयू के विधायकों के टूटने की चिंता छोड़ दें वह अपने विधायकों को संभालें राजद के विधायक तेजस्वी की कार्यशैली से नाराज हैं
पहले अच्छे ज्योतिष से दिखवा लें
बिहार के पूर्वमंत्री व जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कविता से वार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव दिवास्वप्न देखना छोड़ दें। सीएम-पीएम बनने का सपना छोड़ दें और किसी अच्छे ज्योतिष से दिखवा लें। दागी नेताओं को अब बिहार की जनता ने त्याग दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *