पटना, 02 जून (हि.स.)। एनडीए की सरकार के गठन के बाद बिहार में पहली बार रविवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ। राज्यपाल लालजी टंडन ने 8 नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
मंत्री परिषद में शामिल होने वाले सभी नेता जदयू कोटे के हैं। नीतीश कैबिनेट विस्तार में भाजपा के विधायकों को जगह नहीं दी गयी है।
नए मंत्री बनने वालों में अशोक चौधरी, रामसेवक सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, श्याम रजक, रुपौली विधायक बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार शामिल हैं। जुलाई 2017 में नीतीश महागठबंधन छोड़ एनडीए में आए थे। उसके बाद से यह पहला विस्तार है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे।