इलेक्ट्रिक वाहनों का हो इस्तेमाल सरकारी विभागों में:गडकरी
नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रालयों के अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन के इस्तेमाल की अनिवार्यता पर जोर दिया है। उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार को रसोई गैस पर सब्सिडी देने की बजाय इलेक्ट्रिक से खाना पकाने की प्रणाली को बढ़ावा देना चाहिए।
गडकरी ने शुक्रवार को ‘गो इलेक्ट्रिक’ अभियान की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को इलेक्ट्रिक उपकरण से खाना बनाने वाले उपकरणों पर सब्सिडी दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिजली से खाना पकाने की प्रणाली स्वच्छ है और इससे गैस के लिए आयात पर निर्भरता कम रहेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को आवश्यक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह से आग्रह किया कि वह इस व्यवस्था को सबसे पहले अपने विभाग में लागू करें। आरके सिंह ने भी गडकरी के इस सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि वे ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल हेतु कदम उठाएंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि वह भी अपने मंत्रालय में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देंगे।