नागपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में ऑड-ईवन (विषम-सम) पॉलिसी को लागू किए जाने के फैसले पर असहमति जताई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की सड़कों पर निजी वाहनों के चलने को लेकर चार से 15 नवम्बर तक ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करने की घोषणा की है। इस पर गडकरी ने शुक्रवार को नागपुर में कहा कि हमने जो रिंग रोड बनाया है, उससे दिल्ली शहर के प्रदूषण में बड़ी कमी आई है। अगले दो वर्षों में हमारी विभिन्न योजनाओं से दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी। नतीजतन दिल्ली में अब ऑड-ईवन पॉलिसी की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान एवं हरियाणा जैसे राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को दिल्ली से परे रखने के लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है। इससे ऐसे वाहन दिल्ली नहीं आते, जिन्हें अब तक अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता था।