निशंक ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान किया शुरू

0

कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मांगे सुझाव



नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)।  कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकट के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को और अधिक बेहतर और प्रभावशाली बनाने के लिए देशवासियों से 16 अप्रैल तक सुझाव मांगे हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को इस संबंध में लोगों के विचार आमंत्रित करने के लिए एक सप्ताह लंबा ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक अभियान के केंद्र में हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि वे मौजूदा ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों को बेहतर बनाने के लिए पूरे मनोयोग से इस अभियान में भाग लेंगे।

निशंक ने कहा, प्रिय विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों, जैसा कि सर्वविदित है कि संपूर्ण मानवता कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रही है। इस तरह की गम्भीर चुनौती के जवाब में देश भर के अधिक से अधिक शिक्षण संस्थान ऑनलाइन शिक्षा देने की पहल में शामिल हो रहे हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े प्रयोगो में एक है। उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप सब मंत्रालय को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को और अधिक प्रभावशाली और रचनात्मक बनाने हेतु अपने सुझाव दें। आप सभी अपने सुझाव #BharatPadheonline का उपयोग करते हुए मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के @HRDMinistry टि्वटर अकाउंट में भेज सकतें हैं।

उन्होंने कहा आप अपने सुझावों को bharatpadheonline.mhrd@gmail.com पर भी दे सकते हैं। मुझे आशा है आप बढ़-चढ़कर अपने सुझावों के साथ आगे आकर शैक्षिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *