निशंक ने कहा, प्रिय विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों, जैसा कि सर्वविदित है कि संपूर्ण मानवता कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रही है। इस तरह की गम्भीर चुनौती के जवाब में देश भर के अधिक से अधिक शिक्षण संस्थान ऑनलाइन शिक्षा देने की पहल में शामिल हो रहे हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े प्रयोगो में एक है। उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप सब मंत्रालय को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को और अधिक प्रभावशाली और रचनात्मक बनाने हेतु अपने सुझाव दें। आप सभी अपने सुझाव #BharatPadheonline का उपयोग करते हुए मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के @HRDMinistry टि्वटर अकाउंट में भेज सकतें हैं।
उन्होंने कहा आप अपने सुझावों को bharatpadheonline.mhrd@gmail.com पर भी दे सकते हैं। मुझे आशा है आप बढ़-चढ़कर अपने सुझावों के साथ आगे आकर शैक्षिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।