निशंक ने अब छठी से आठवीं कक्षा के लिए जारी किया वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा VI से VIII) के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी किया। कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए वह पहले ही इस प्रकार का कैलेंडर जारी कर चुके हैं। मंत्रालय जल्द ही शेष कक्षाओं के लिए भी इस प्रकार का कैलेंडर जारी करेगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर बनाया है। इससे कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की स्थिति में बच्चे घर में, अभिभावकों और शिक्षकों की सहायता से, रुचिपूर्वक पढ़ाई कर सकेंगे। कैलेंडर में विभिन्न तकनीक और सोशल मीडिया उपकरण मौजूद हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, इस कैलेंडर में शिक्षकों के लिए तकनीक और सोशल मीडिया उपकरणों के उपयोग के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि वे बच्चों को बेहतर तरीके से ऑनलाइन शिक्षा दे सकें। जिन बच्चों के पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, गूगल मेल और गूगल हैंगऑउट इत्यादि का उपयोग नहीं कर सकते, उनको शिक्षक मोबाइल पर एसएमएस भेजकर या फ़ोन कर के शिक्षा प्रदान कराने के दिशा-निर्देश भी इस कैलेंडर में दिए गए हैं।
उन्होनें बताया कि बहुत जल्द मंत्रालय बाकी की कक्षाओं ( 9 से 12) और सभी विषयों को इस कैलेंडर में शामिल करेगा। इस कैलेंडर में बच्चों के सीखने की जरूरत को ध्यान में रखा गया है और इससे दिव्यांग बच्चे भी जुड़ सकते हैं। दिव्यांग छात्रों के लिए इस कैलेंडर में ऑडियो बुक्स, रेडियो कार्यक्रमों आदि द्वारा शिक्षा प्रदान किये जाने की सुविधा है।
कैलेंडर को साप्ताहिक आधार पर जारी किया जायेगा और इसमें पाठ्यक्रम के अनुसार विषयों को रुचिकर और चुनौतीपूर्ण गतिविधियों द्वारा सम्मिलित किया गया है। इस कैलेंडर की सबसे प्रमुख बात यह है कि इन गतिविधियों की मैपिंग छात्रों की सीखने के हिसाब से की गई है। इसके माध्यम से अभिभावक और अध्यापक बच्चों की प्रगति पर भी नजर बनाये रखेंगे और पाठ्य पुस्तकों के अलावा भी बच्चों को नई चीज़ें सीखने के लिए प्रेरित करेंगी।
कैलेंडर में कला और शारीरिक शिक्षा के साथ- साथ योग भी शामिल किया गया है। तनाव और चिंता को दूर करने के तरीके भी इस कैलेंडर में सुझाये गए हैं। फ़िलहाल इस कैलेंडर में चार भाषाओँ को शामिल किया गया है — संस्कृत, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी। इस वैकल्पिक कैलेंडर में ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर अध्यायवार उपलब्ध सामग्री को भी शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एनसीईआरटी ने टीवी चैनल स्वयं प्रभा और यूट्यूब लाइव (एनसीईआरटी आधिकारिक चैनल) के माध्यम से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ लाइव इंटरेक्टिव सत्र शुरू कर दिया है। प्राथमिक कक्षाओं के लिए इन सत्रों का प्रसारण सोमवार से शनिवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा।