बिहार में ‘निसर्ग’ को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

0

4 से 6 जून के बीच तेज आंधी और बारिश की आशंका



पटना, 03 जून (हि.स.)। चक्रवाती तूफान निसर्ग के प्रभाव को देखते हुए बिहार में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अरब सागर में कम दबाब के क्षेत्र के कारण चक्रवाती तूफान निसर्ग के प्रबल होने की आशंका को देखते हुए बिहार के सभी जिलों में मेघ गर्जन और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर बिहार के अरवल, जहानाबादसीवानछपराबक्सरभोजपुरसीतामढ़ी और शिवहर में तेज आंधी को लेकर चेतावनी जारी की है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट पर निसर्ग बुधवार को पहुंच गया है। अरब सागर में उठने वाले समुद्री तूफान का असर बिहार में भी दिखाई दे सकता है। इससे प्रदेश के उत्तर-पूर्व और पश्चिम हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं। 5 जून तक 28 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तेजी से पारा चढ़ने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार बिहार से छत्तीसगढ़ होते हुए स्ट्रीम लाइन जा रही है। इसके साथ ही बिहार में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो जाएगा जिससे तापमान में वृद्धि होगी। इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है और 13 से 15 जून के बीच इसके बिहार पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक बिहार के सभी जिलों में मानसून की बारिश होगी। गौरतलब है कि पहले यह अनुमान लगाया गया था कि मानसून 8 जून को बिहार पहुंच जाएगालेकिन केरल तट पर मानसून पहुंचने में हुई चार से पांच दिनों की देरी के कारण इसके बिहार पहुंचने की तारीख़ 13 जून के बाद चली गई है। पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस दौरान उत्तर-पूर्व की तरफ 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और आर्द्रता बढ़कर 68 फीसदी तक पहुंच गई। बुधवार को पटना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *