लाल कपड़े में लिपटा ‘बही खाता’ लिए संसद पहुंची सीतारमण, राष्ट्रगपति से भी मिलीं

0

वित्तवमंत्री ने परंपरा को बदलते हुए ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े में लिपटा हुआ “बही खाता” लेकर राष्ट्र पति से मिलने पहुंची। दरअसल यह परंपरा है कि बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाना होता है।



नई दिल्ली’, 05 जुलाई (हि.स.)। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज (शुक्रवार को) पेश करेंगी। बजट पेश किए जाने से पहले वित्तमंत्री सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम, वित्तीय सचिव एससी गर्ग और अन्य अधिकारी के साथ राष्ट्र्पति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
वित्तमंत्री सीतारमण अपने बजट टीम के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची। वित्तवमंत्री ने परंपरा को बदलते हुए ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े में लिपटा हुआ “बही खाता” लेकर राष्ट्र पति से मिलने पहुंची। दरअसल यह परंपरा है कि बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाना होता है। इसके बाद कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त कर बजट पेश किया जाता है। वित्तषमंत्री राष्ट्र पति रामनाथ कोविंद से मिलकर संसद भवन पहुंच चुकी हैं। वह 11 बजे लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट करेंगी। ब्रीफकेस की बजाय लाल कपड़े में लिपटा ”बही खाता” लिए संसद पहुंची सीतारमण। पहले ब्रीफकेस में पेश होता था बजट।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *