निर्भया के दोषी पवन की भी दया याचिका खारिज

0

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्या कांड के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी। राष्ट्रपति अन्य तीनों दोषियों की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं।

इसके बाद निर्भया के सभी चारों दोषियों के पास कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं और जल्द ही उनके खिलाफ अगला डेथ वारंट जारी हो सकता है। इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन पटियाला हाउस कोर्ट में नए डेथ वारंट की अपील करेगा। इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने पवन की दया याचिका लंबित होने के कारण तीसरी बार निर्भया मामले के दोषियों की फांसी टाल दी थी।

दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया के वकील ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर किया है।कोर्ट से गुनहगारों का नया डेथ वारंट जारी करने की मांग की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार सुबह मौत की सजा पाए चारों दोषियों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य जांच कराने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *