नया डेथ वारंट जारी कराने के लिए निर्भया के माता-पिता पहुंचे कोर्ट

0

पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी दोषियों को नोटिस जारी किया



नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। निर्भया के माता-पिता और केंद्र सरकार ने पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने के लिए याचिका दायर की है। पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी दोषियों को नोटिस जारी किया है जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी।
केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डेथ वारंट जारी करने के लिए ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ कर दिया था कि इस याचिका के लंबित होने का ये मतलब नहीं है कि डेथ वारंट जारी करने के लिए ट्रायल कोर्ट का रुख नहीं किया जा सकता है। उसके तुरंत बाद निर्भया के माता-पिता और केंद्र सरकार ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की।
दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले 5 फरवरी को कहा था कि निर्भया के गुनाहगारों को अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती है। हाईकोर्ट ने कहा था कि निर्भया के गुनाहगार कानून का दुरुपयोग कर देर कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने निर्भया के दोषियों को सात दिनों के अंदर कानूनी विकल्प आजमाने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि डेथ वारंट काफी पहले जारी हो जाना चाहिए था लेकिन जेल प्रशासन ने ढिलाई की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *