तिहाड़ के गेट पर मीडिया को देख दोषियों के परिवार का गुस्सा फूटा, किया पथराव

0

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को फांसी की सजा के ऐलान होने के बाद दोषियों के परिजन तिहाड़ जेल पहुंच गए। देर रात वहां मीडिया वालों को देखकर उनका गुस्सा भड़क गया और मीडिया पर पत्थर फेंकने का प्रयास किया। हालांकि गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया।
परिवार वालों का कहना था कि मीडिया की वजह से उसके परिवार वालों का ये हाल हुआ है। जेल सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी जानी हैै। दोषियों के वकील एपी सिंह रात में ही दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले की कापी मिलते ही सुबह होने वाली फांसी रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
उधर, निर्भया की आशा देवी ने भी कहा कि हम भी सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, वहां भी दोषियों की अपील को खारिज कराया जाएगा। हर हाल में आज सुबह दोषियों को फांसी होनी चाहिए। यानी फांसी के अंतिम क्षणों तक कानूनी दांव पेंच रातभर चलने की तैयारी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *