नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत कोर्ट ने 19 सितंबर तक बढ़ा दी है। नीरव को गुरुवार को लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में जज टैन इकराम के सामने विडियो लिंक के जरिए पेश किया गया। नीरव को जज ने फिलहाल राहत नहीं देते हुए हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
नीरव मोदी को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। नीरव तब से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। ब्रिटेन में प्रत्येक चार हफ्ते के बाद हिरासत की अवधि बढ़ाने के लिए अरोपी को कोर्ट में पेश किया जाता है। नीरव मोदी को उसी नियम के तहत विडियो लिंक के जरिए पेश किया गया, जिसके बाद जज ने हिरासत की अवधि 28 दिन और बढ़ाकर इसको 19 सितंबर तक कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी पीनएबी को 13,400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश छोड़कर भाग गया था। उसके बाद से जांच एजेंसिंया उसे भारत वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस मामले में ईडी मामला दर्ज कर जांच कर रही है।