ब्रिटिश सरकार से निरंतर संपर्क जारी नीरव मोदी को भारत लाने के लिए : विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय और जांच एजेंसियां ब्रिटेन की सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ब्रिटेन की वेस्ट मिंचस्टर अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का फैसला सुनाते हुए इसे वहां के गृहमंत्री को भेजा है। भारत नीरव मोदी को स्वदेश लाने के लिए ब्रिटेन के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है। प्रवक्ता ने कहा कि अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियुक्त सबूतों को नष्ट करने की साजिश कर रहा है तथा गवाहों को डरा-धमका रहा है। अदालत ने उसकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी दलीलों को भी खारिज कर दिया।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की प्रत्यर्पण अदालत ने नीरव मोदी को भारत भेजने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि अभियुक्त को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।