असमिया सिनेमा के पटरी पर लौटने में कुछ दिन और लगेंगे- निपन गोस्वामी

0

शोणितपुर (असम), 03 नवम्बर (हि.स.)। लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े मोबाइल थियेटरों के लिए अच्छे दिन लौट आए हैं। राज्य सरकार ने कोरोना नियमों के तहत मोबाइल थियेटर की टीमों को फिर नाटकों के मंचन की अनुमति दे दी है। लेकिन असमिया फिल्मों के लिए स्वाभाविक स्थिति के लिए कुछ दिन और लग सकते हैं।

यह टिप्पणी असमिया सिनेमा के वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध अभिनेता निपन गोस्वामी ने दी है। गोस्वामी लंबे समय बाद मंगलवार की रात तेजपुर लौटे। सांस्कृतिक नगरी तेजपुर में बीती रात भूपेन हजारिका कला भूमि परिसर में नटसूर्य फणी शर्मा पुरस्कार प्राप्त ऐश्वर्य काकति रचित और निर्देशित नाटक धूमूहातो ज्वलि आसे बंति गसि (आंधी में भी जल रहा दीप) का मंचन हुआ। तेजपुर के लोगों ने दिग्गज अभिनेता अरुण नाथ सहित कुछ विशिष्ट कलाकारों के शानदार अभिनय का आनंद लिया।

दिग्गज कलाकार निपन गोस्वामी, पुलक गोगोई, नयन प्रसाद सिद्धार्थ शर्मा आदि प्रमुख हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं। शोणितपुर जिला उपायुक्त भूपेश चंद्र दास ने लोकगीत प्रस्तुत कर माहौल को शानदार बना दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *